Home CITY NEWS श्री काशी विश्वनाथ मंदिर की प्रतिकृति झांकी में विराजित होंगे छिंदवाड़ा के...

श्री काशी विश्वनाथ मंदिर की प्रतिकृति झांकी में विराजित होंगे छिंदवाड़ा के महाराजा

काशी की गंगा आरती की तर्ज
पर होगी महाराजा की वैदिक आरती

प्रथम दिन से ही होंगे महाराजा के दिव्य दर्शन

छिंदवाड़ा_ दबंग इंडिया
छिंदवाड़ा
ग़नराज वेलफेयर सोसायटी छिंदवाड़ा के महाराजा के प्रबंध कार्यकारिणी वरिष्ठ सदस्य संदीप अग्निहोत्री एवं संस्था कोषाध्यक्ष डॉ.चंद्रकांत विश्वकर्मा ने बताया कि छिंदवाड़ा के महाराजा के 14वें वर्ष में शिव भक्तों की आस्था का केंद्र बिंदु भगवान भोलेनाथ शिवजी का प्रमुख तीर्थ स्थल काशी में स्थित विश्वनाथ मंदिर की प्रतिलिपि झांकी तैयार की जा रही
है ।

इस वर्ष प्रथम पूज्य श्री छिंदवाड़ा के महाराजा श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में विराजमान होंगे पंडाल को विश्वनाथ मंदिर जैसा रूप देने सभी कलाकार प्रयासरत है संस्थापक अमित राय एवं इमरत चक्रवर्ती ने बताया कि गणराज सोशल वेलफेयर सोसाइटी के सदस्य इस कार्य में विगत दो माह से लगातार कार्य कर रहे हैं इस कार्य को मूर्त रूप देने में कलाकार लगे है छिंदवाड़ा के महाराजा के पंडाल के प्रथम द्वार पर काशी में स्थित नीलकंठ मंदिर के प्रमुख द्वार को दर्शाया जाएगा महाराजा के पंडाल को काशी विश्वनाथ की तर्ज पर निर्मित किया जा रहा है ।

छिंदवाड़ा के महाराजा परिवार द्वारा काशी में होने वाली गंगा आरती की तर्ज पर श्री छिंदवाड़ा के महाराज के पंडाल में संपूर्ण वेशभूषा के साथ महाराज की वैदिक आरती का भी सजीव चित्रण किया जाएगा राजेश साहू ,संकेत पांडे ने बताया कि श्री छिंदवाड़ा के महाराजा का भव्य नगर आगमन 25 अगस्त को षष्ठी माता मंदिर से जिले के वरिष्ठ जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी, एवं गणेश भक्तों की उपस्थिति में भव्य चल समारोह एवं बैंड बाजे के साथ किया जाएगा।

महाराजा की स्थापना 27 अगस्त को अनंत चतुर्दशी के पावन पुनीत अवसर पर महाराजा के मुख्य पुजारी श्रवण कृष्ण शास्त्री द्वारा की जाएगी 7 सितंबर को ग्रहण काल होने के कारण महाराजा के पट बंद रहेंगे महाराजा की भव्य विसर्जन शोभायात्रा 8 सितंबर को दोपहर 1:00 बजे महाराजा के स्थापना स्थल से प्रारंभ होगी इस विगत वर्षों की तरह इस वर्ष में महाराजा परिवार का कैसे संपूर्ण कार्यक्रम पूर्णता भक्ति में माहौल में संपन्न होंगे पूर्व वर्षों की भांति इस वर्ष अद्भुत श्री काशी विश्वनाथ के दर्शन का दिव्या पंडाल तैयार किया गया है।

दबंग इंडिया कन्हैया विश्वकर्मा छिंदवाड़ा