Home CITY NEWS चांद कॉलेज में जनजाति समाज के स्वतंत्रता सेनानी के गाथा

चांद कॉलेज में जनजाति समाज के स्वतंत्रता सेनानी के गाथा


छिंदवाड़ा दबंग इंडिया/ छिंदवाड़ा आज 17 मार्च को चांद कॉलेज में जनजाति समाज के स्वतंत्रता सेनानी के गाथा को लेकर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया।
जिसमें सभी कॉलेज की प्रचार और टीचर उपस्थित थे ।
और कॉलेज के सभी स्टूडेंट उपस्थित थे किसी बीच में बिरसा मुंडा के बारे में विस्तार से समाज को बताया गया इसी प्रकार रानी दुर्गावती के बारे में बताया गया।

इसी प्रकार टांटिया मामा के बारे में विस्तार से समझाया गया।
छिंदवाड़ा दबंग इंडिया
कन्हैया विश्वकर्मा
7566756778