Home CITY NEWS कलेक्‍टर एवं बैंक प्रशासक ने की समीक्षा, 31 मार्च तक 300 करोड़...

कलेक्‍टर एवं बैंक प्रशासक ने की समीक्षा, 31 मार्च तक 300 करोड़ वसूल करने के निर्देश

चांद, अमरवाड़ा, कुण्‍डा, तामिया, बिछुआ, बनगांव, दमुआ, पिपलानारायणवार के शाखा प्रभारी को शोकास जारी

दबंग इंडिया छिन्‍दवाड़ा – छिंदवाड़ा जिला सहकारी केन्‍द्रीय बैंक मर्या. छिन्‍दवाड़ा की 26 शाखाओं के विकासात्‍मक कार्यों व विभिन्‍न योजनाओं में निर्धारित लक्ष्‍यों की पूर्ति तथा प्रगति की समीक्षा कलेक्‍टर एवं बैंक प्रशासक शीलेन्‍द्र सिंह ने मंगलवार को सायंकाल में कलेक्‍टर सभा कक्ष में की।

कलेक्‍टर एवं बैंक प्रशासक द्वारा समीक्षा के दौरान विकासात्‍मक कार्यों की प्रगति में पिछड़ी शाखाओं के शाखा प्रबंधकों को शोकास जारी करने एवं ऋण वितरण अमानत वृद्धि ऋण वसूली में प्रगति लाने के कड़े निर्देश दिये।

इन्‍हे मिला शोकास :- ऋण वसूली में पिछड़ी शाखाऐं :- चांद, अमरवाड़ा, कुण्‍डा, तामिया।
अमानत वृद्धि में पिछड़ी शाखाऐं :- कुण्‍डा, अमरवाड़ा, बिछुआ, बनगांव, दमुआ, पिपलानारायणवार।

               इस समीक्षा बैठक में बैंक के प्रभारी मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी ए.के. जैन सहित सभी शाखाओं के शाखा प्रबंधक उपस्थित थे। कलेक्‍टर एवं बैंक प्रशासक द्वारा बैठक में उपस्थित शाखा प्रबंधकों को जहां 31 मार्च तक वितरित ऋण का 300 करोड़ वसूल करने के निर्देश दिये गये है वहीं ऋणी कृषकों भी अपने ऋण की चुकौती कर एक अप्रैल से पुन: नया ऋण प्राप्‍त कर शून्‍य प्रतिशत ब्‍याज सहायता का लाभ उठाने हेतु प्रेरित करने एवं कालातीत कृषकों को राजस्‍व विभाग के माध्‍यम से आर.आर.सी जारी करने आवश्‍यक कार्यवाही किये जाने निर्देशित किया गया।

छिंदवाड़ा दबंग इंडिया
कन्हैया विश्वकर्मा
7566756778