Home CITY NEWS गुरैया निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में 685 मरीजों ने लिया स्वास्थ्य लाभ

गुरैया निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में 685 मरीजों ने लिया स्वास्थ्य लाभ

30 मोतियाबिंद के मरीजों का होगा निःशुल्क ऑपरेशन

न्यू लिटिल स्टेप स्कूल गुरैया में संकल्प वेलफेयर सोसाइटी ने किया आयोजन

छिंदवाड़ा दबंग इंडिया/

सामाजिक क्षेत्र में निरंतर कार्य करने वाली अग्रणी संस्था सेवा संकल्प वेलफेयर सोसाइटी द्वारा न्यू लिटिल स्टेप स्कूल गुरैया में नि:शुल्क स्वास्थ्य एवं नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया ।
संस्था अध्यक्ष डॉ चंद्रकांत विश्वकर्मा ने बताया की स्वास्थ्य शिविर में लगभग 685 मरीज ने स्वास्थ्य लाभ लिया एवं 30 मरीज मोतियाबिंद के चिन्हित हुए जिनका नि:शुल्क ऑपरेशन किया जाएगा शिविर में अतिथि अध्यक्ष समाजसेवी विश्वनाथ ओक्टे, सरपंच निशा धुर्वे , आराधना शुक्ला,आन्तनुदास गुप्ता , मनीष तिवारी स्कूल डायरेक्टर अंजना भाटिया आदि उपस्थित रहे ।
स्वास्थ्य शिविर में शहर के ख्यातिप्राप्त चिकित्सक ने निस्वार्थ सेवाएं दी जिसमें वरिष्ठ शिशु एवं बाल्य रोग विशेषज्ञ “डॉ. अल्पना शुक्ला” हृदय रोग विशेषज्ञ “डॉ. पंकज भूतड़ा” स्त्री रोग विशेषज्ञ “डॉ.निधि जैन” नाक कान रोग विशेषज्ञ डॉ.सुधीर शुक्ला, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ शुभम बारंगे,दंत रोग विशेषज्ञ “डॉ.भोला यादव” नाड़ी वैद्य, क्षारसूत्र विशेषज्ञ “डॉ.पवन नेमा” जनरल फिजिशियन डॉ.ओ. पी. विश्वकर्मा , डा.एन के. सोमकुवर, डा.डी.एस.चौरे, डा.एम.के. वंदेवार डा.एस.के. अहिरवार डा.मीरा पराड़कर ने अपनी नि:शुल्क सेवाएं प्रदान की शिविर में मोतियाबिंद के नि:शुल्क ऑपरेशन के लिए एशियन आई केयर हॉस्पिटल द्वारा 240 से अधिक मरीजों की जांच की गई जिसमें 30 मोतियाबिंद के चिन्हित मरीजों का नि:शुल्क ऑपरेशन भी किया जाएगा स्वास्थ्य शिविर में जरूरतमंद मरीज को एमिल नंदू निर्मलकर के द्वारा दवाइयां भी प्रदान की गई ।
कार्यक्रम के दौरान सभी चिकित्सकों को मोमेंटो स्मृति चिन्ह देकर अतिथि के हस्ते सम्मान भी किया गया अतिथि द्वय ने उक्त कार्यक्रम की भूरी भूरी प्रशंसा की एवं ऐसे आयोजन के लिए संकल्प वेलफेयर सोसाइटी एवं विद्यालय को धन्यवाद भी दिया साथ ही विद्यालय में शिक्षा के साथ संस्कार ,स्वास्थ्य जैसा अच्छा कार्य किया जा रहा है ये प्रशंसनीय है शिविर के दौरान आई एम ए एवं मेडिकल कॉलेज के ट्रेनी डॉक्टर्स द्वारा नाटक के माध्यम से स्वस्थ्य रहने की टिप्स भी दी गई लाल पैथोलॉजी के द्वारा निःशुल्क शुगर टेस्ट किया गया शिविर में प्रशांत राजपूत,अमर बघेल, सुधीर साईखेडकर, सोनी जी ,नीलेश मालवीय,अजय सराठे, आराधना शुक्ला, विद्यालय स्टाफ का विशेष सहयोग रहा कार्यक्रम के अंत में सभी का आभार विद्यालय संचालक अंजना भाटिया द्वारा किया गया मंच संचालन विद्यालय के विश्वकर्मा ने किया।
छिंदवाड़ा दबंग इंडिया
कन्हैया विश्वकर्मा
7566756778