शिविर में चिन्हित मरीजों का निशुल्क होगा मोतियाबिंद ऑपरेशन
न्यू लिटिल स्टेप स्कूल परिसर में संकल्प वेलफेयर सोसाइटी के शिविर का आयोजन
छिंदवाड़ा दबंग इंडिया/
सामाजिक क्षेत्र में निरंतर कार्य करने वाली अग्रणी संस्था संकल्प वेलफेयर सोसाइटी द्वारा न्यू लिटिल स्टेप स्कूल परिसर गुरैया में नि:शुल्क स्वास्थ्य एवं नेत्र जांच शिविर का आयोजन आम जनमानस के लिए किया जा रहा है ।
दिनांक 18 जनवरी 2025 दिन शनिवार को प्रातः 11:00 बजे से शिविर प्रारंभ होगा ,
स्वास्थ्य शिविर में शहर के ख्यातिप्राप्त चिकित्सक अपनी निशुल्क सेवाएं प्रदान करेंगे जिसमें वरिष्ठ शिशु एवं बाल्य रोग विशेषज्ञ “डॉ. अल्पना शुक्ला” हृदय रोग विशेषज्ञ “डॉ. पंकज भूतड़ा” स्त्री रोग विशेषज्ञ “डॉ.निधि जैन” दंत रोग विशेषज्ञ “डॉ.भोला यादव” नाड़ी वैद्य, क्षारसूत्र विशेषज्ञ “डॉ.पवन नेमा” जनरल फिजिशियन डॉ.ओ. पी. विश्वकर्मा , डा .एन के. सोमकुवर, डा.डी.एस.चौरे, डा.एम.के. वंदेवार डा.एस.के. अहिरवार अपनी नि:शुल्क सेवाएं प्रदान करेंगे शिविर में मोतियाबिंद के निशुल्क ऑपरेशन के लिए एशियन आई केयर हॉस्पिटल द्वारा जांच की जाएगी मोतियाबिंद के चिन्हित मरीजों का प्रायवेट अस्पताल में नि:शुल्क ऑपरेशन भी किया जाएगा स्वास्थ्य शिविर में जरूरतमंद मरीज को दवाइयां भी प्रदान की जाएगी सभी से आग्रह है उक्त शिविर में पहुंचकर स्वास्थ्य लाभ प्राप्त करे ।
दबंग इंडिया छिंदवाड़ा
कन्हैया विश्वकर्मा
7566756778