-संगठनात्मक बैठकों में होंगे सम्मिलित
दबंग इंडिया छिन्दवाड़ा:- मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ एवं जिले के पूर्व सांसद नकुलनाथ का तीन दिवसीय प्रवास पर छिन्दवाड़ा आगमन होने जा रहा है।
छिन्दवाड़ा प्रवास के दौरान वे छिन्दवाड़ा एवं पांढुर्ना जिला कांग्रेस की संगठनात्मक बैठकों में सम्मिलित होने के साथ ही अन्य कार्यक्रमों में भी उपस्थित होंगे।
जिला कांग्रेस कार्यालय द्वारा प्रदत्त जानकारी के अनुसार दिनांक 5 जनवरी 2025 को प्रात: 07.30 बजे कमलनाथ व नकुलनाथ विशेष वायुयान द्वारा दिल्ली से प्रस्थान करेंगे। प्रात: 09 बजे नेताद्वय का ईमलीखेड़ा हवाई पट्टी पर आगमन होगा। तदोपरांत प्रात: 10 बजे नेताद्वय शिकारपुर में पांढुर्ना जिला कांग्रेस कमेटी की आयोजित बैठक में सम्मिलित होंगे। प्रात: 10.30 बजे शिकारपुर में प्रभारी, पर्यवेक्षक, ब्लॉक अध्यक्ष एवं नगर कांग्रेस अध्यक्षों की आयोजित बैठक में सम्मिलित होने के पश्चात कमलनाथ व नकुलनाथ जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा निर्धारित कार्यक्रमों में उपस्थित होंगे।
दिनांक 06 जनवरी 2025 को अपने पूर्व निर्धारित दौरा कार्यक्रम के अनुसार कमलनाथ व नकुलनाथ जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा निर्धारित कार्यक्रमों में उपस्थित होने के साथ ही अपराहंत 05 बजे शिकारपुर में आयोजित नगर निगम शहर व नगर निगम ग्रामीण के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की आयोजित बैठक में सम्मिलित होंगे।
दिनांक 07 जनवरी 2025 को कमलनाथ व नकुलनाथ प्रात: 09 बजे विशेष वायुयान से छिन्दवाड़ा से भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे।।
छिंदवाड़ा दबंग इंडिया
कन्हैया विश्वकर्मा
7566756778