Home Blog ग्राम भ्रष्टाचार सचिव निलंबितजिला प्रशासन की बड़ी कार्रवाई

ग्राम भ्रष्टाचार सचिव निलंबितजिला प्रशासन की बड़ी कार्रवाई

छिंदवाड़ा दबंग इंडिया/
छिंदवाड़ा दिनांक 30 दिसंबर दिन सोमवार को परासिया रावनवाड़ा पंचायत सचिव को लोकायुक्त ने 12 हजार 500 रुपए की रिश्वत लेते पकड़ा था।
आज जिला प्रशासन सचिव के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है।
भ्रष्टाचार सचिव को सीओ जिला पंचायत ने किया निलंबित,,,,मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत परासिया के पत्र कमांक २३२० दिनांक 31/12/2024 से प्राप्त प्रस्ताव अनुसार ग्राम पंचायत हरनभटा के सचिव प्रभारी सचिव ग्राम पंचायत रावनवाडा राजकुमार सोनी को लोकायुक्त की टीम ने 12 हजार पांच सौ रूपये की रिश्वत लेते हुए मौके पर ही पकड लिया गया था। राजकुमार सोनी प्रभारी सचिव ग्राम पंचायत रावनवाडा के विरूद्ध लोकायुक्त की टीम ने उसके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण (संशोधन) अधिनियम 2018 की धारा-7 के अंतर्गत कार्यवाही की है।
राजकुमार सोनी सचिव ग्राम पंचायत हरनभटा प्रभारी सचिव ग्राम पंचायत रावनवाडा जनपद पंचायत परासिया को कर्तव्य के प्रति लापरवाही बरतने एवं भ्रष्टाचार किये जाने का प्रथम दृष्टया दोषी मानकर मध्यप्रदेश राजपत्र दिनांक 09 अगस्त 2017 में प्रकाशित म०प्र० पंचायत सेवा (ग्राम पंचायत सचिव भर्ती और सेवा शर्ते) नियम 2011 के संशोधित नियम 7 के प्रावधानो के अंतर्गत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया। निलंबन अवधि में राजकुमार सोनी सचिव ग्राम पंचायत रावनवाडा का मुख्यालय जनपद पंचायत परासिया निर्धारित किया जाता है, एवं इन्हे नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी ।