Home CITY NEWS 30 दिसंबर को होगी होगीभाजपा जिलाध्यक्ष नाम की घोषणा छिंदवाड़ा

30 दिसंबर को होगी होगीभाजपा जिलाध्यक्ष नाम की घोषणा छिंदवाड़ा

छिंदवाड़ा भाजपा जिलाध्यक्ष के लिए रायशुमारी सम्पन्न
छिंदवाड़ा दबंग इंडिया/
जिलाध्यक्ष ऐसा चुनें जो पार्टी की रीति-नीति को जानने के साथ ही स्वच्छ छवि एवं कार्यकर्ताओं को साथ लेकर चले : श्री हेमंत खंडेलवाल

छिंदवाड़ा।
भाजपा जिला कार्यालय में जिला अध्यक्ष पद के लिए रायशुमारी संपन्न हुई।
जिला अध्यक्ष पद हेतु आयोजित रायशुमारी के लिए प्रदेश द्वारा नियुक्त जिला निर्वाचन अधिकारी श्री हेमंत खंडेलवाल और क्लस्टर प्रभारी अलकेश आर्य छिंदवाड़ा पहुंचे।

रायशुमारी से पूर्व अपेक्षित श्रेणी के पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी हेमन्त खंडेलवाल और पर्यवेक्षक अलकेश आर्य ने कहा कि ऐसे व्यक्ति को जिलाध्यक्ष बनाएं, जो पार्टी की रीति-नीति को जानने के साथ ही स्वच्छ छवि एवं कार्यकर्ताओं को साथ लेकर चलने वाला हो।

इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष शेषराव यादव, महापौर विक्रम अहाके, पूर्व विधायक पं रमेश दुबे, चौधरी चंद्रभान सिंह, नत्थन शाह, ताराचंद बाबरिया, दीपक सक्सेना, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य विजय झांझरी, जिला महामंत्री टीकाराम चंद्रवंशी, परमजीत सिंह बिज, विजय पांडे सहित सभी अपेक्षित पदाधिकारी उपस्थित रहे।

संगठन के निर्धारित नियम अनुसार जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा रायशुमारी हेतु सभी आपेक्षित पदाधिकारी से उनकी पसंद के नामों को लिखित में प्राप्त कर लिफाफे में बंद कर दिए गए।
जिला निर्वाचन अधिकारी इस बंद लिफाफे को प्रदेश संगठन को सौंपेंगे जिसके आधार पर 30 दिसम्बर को नए जिलाध्यक्ष के नाम की घोषणा की जाएगी।

इन लोगों से की गई रायशुमारी

प्रदेश भाजपा संगठन द्वारा जिला अध्यक्ष पद हेतु अपेक्षित श्रेणी सूची अनुसार रायशुमारी की गई जिसमें नवनिर्वाचित मंडल अध्यक्ष, मंडल प्रतिनिधि, जीते-हारे विधायक व पूर्व विधायक, सांसद लोकसभा व राज्यसभा एवं पूर्व सांसद, संगठन संभाग प्रभारी व जिला प्रभारी, वर्तमान जिला अध्यक्ष व पूर्व जिला अध्यक्ष, जिला पंचायत अध्यक्ष व उपाध्यक्ष तथा नगर पालिका अध्यक्ष व उपाध्यक्षों समेत कुल 98 भाजपा नेता व पदाधिकारी से अलग-अलग रायशुमारी की गई।