Home CITY NEWS कांग्रेस ने डीआईजी व पुलिस अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन

कांग्रेस ने डीआईजी व पुलिस अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन

-परासिया विधानसभा क्षेत्र में संचालित अवैध धंधों पर रोक लगाने की मांग
छिंदवाड़ा दबंग इंडिया
-ब्लॉक से जिला मुख्यालय तक कांग्रेस का हल्ला बोल प्रदर्शन

छिन्दवाड़ा:- प्रदेश की भाजपा सरकार के राज में फैले भ्रष्टाचार, अपराध, अवैध धंधों के साथ-साथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं पर दर्ज किए जा रहे फर्जी आपराधिक प्रकरण के खिलाफ कांग्रेस ने दूसरे दिन भी हल्ला बोल प्रदर्शन जारी रहा। कांग्रेस का यह प्रदर्शन परासिया विधानसभा के सभी पुलिस थानों व चौकियों से प्रारम्भ होकर जिला मुख्यालय तक पहुंचा।

आज परासिया के कांग्रेस पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने जिला कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ जनप्रतिनिधियों के साथ छिंदवाड़ा जिला मुख्यालय पहुंचकर हल्ला बोल प्रदर्शन किया।

भाजपा के संरक्षण में फैल रहे अवैध धंधों व कांग्रेस के कार्यकर्ताओं पर दर्ज किए जा रहे अपराध के खिलाफ पुलिस अधीक्षक व डीआई को ज्ञापन प्रस्तुत किया।

कांग्रेस ने महामहिम राज्यपाल के नाम प्रस्तुत ज्ञापन में कहा कि परासिया विधानसभा में संचालित अवैध धंधों, गुंडागर्दी व कांग्रेस के कार्यकर्ताओं पर पुलिस भाजपा के दबाव में फर्जी आपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध कर उन्हें प्रताड़ित कर रही। वर्षों से परासिया विधानसभा क्षेत्र शांति का टापू रहा है, किन्तु पिछले कुछ माह से यहां अवैध गतिविधियों ने माहौल बिगाड़ दिया है।

कांग्रेस ने अवैध गतिविधियों पर तत्काल रोक लगाने के साथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर फर्जी प्रकरण दर्ज किए जाने की मांग रखी। कांग्रेस ने पुलिस अधीक्षक व डीआईजी को खुली चेतावनी दी कि परासिया विधानसभा क्षेत्र में संचालित अवैध गतिविधियों पर तत्काल रोक नहीं लगाई गई तो कांग्रेस जनहित व क्षेत्र में शान्ति व्यवस्था स्थापित करने के लिए एक बड़ा जन आंदोलन करेगी जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।

जिला कांग्रेस अध्यक्ष विश्वनाथ ओक्टे पांढुर्ना जिला प्रभारी गँगा तिवारी, राजीव तिवारी, कमल राय, भगवान दिन यादव, जमीरउद्दीन खिलजी, बसन्त मालवी, अल्लाउद्दीन खान, वीर बहादुर सिंह, गगन खण्डूजा, मोहम्मद शकील, प्रतिभा सोनी, सावित्री वर्मा, नीलोफर खान व राजा राय सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस के पदाधिकारी व कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।

कांग्रेस सेवादल का प्रतिनिधि मंडल
प्रभारी मंत्री से मिला

राजा शंकरशाह विश्वविद्यालय के भवन निर्माण के लिए रखी मांग

छिन्दवाड़ा:- जिला कांग्रेस सेवादल के अध्यक्ष सुरेश कपाले ने बताया कि आज कांग्रेस सेवादल का प्रतिनिधि मंडल मध्यप्रदेश शासन के प्रभारी मंत्री राकेश सिंह से मिलकर राजा शंकरशाह विश्वविद्यालय की विभिन्न समस्याओं को लेकर मिला ।

जिसमें मुख्य रूप सेे राजा शंकरशाह विद्यालय के निर्माण के लिए पूर्व में कांग्रेस की सरकार के समय सारना बायपास पर लगभग 100 एकड़ जमीन विश्वविद्यालय बनाये जाने के लिये आवंटित की गई थी, जिसके लिये शासन की तरफ से राशि आवंटित की जानी थी लेकिन लगभग 6 वर्ष हो गये, लेकिन विश्वविद्यालय का निर्माण अभी तक प्रारंभ नहीं हो पाया है, जिसके कारण राजा शंकरशाह विश्वविद्यालय का संचालन पी.जी. कालेज की एक बिल्डिंग में हो रहा है । विश्वविद्यालय अत्यंत छोटी होने के कारण अनेक असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है ।

कांग्रेस सेवादल के प्रतिनिधि मंडल ने प्रभारी मंत्री से मिलकर राजा शंकरशाह विश्वविद्यालय के भवन निर्माण की प्रक्रिया शीघ्र प्रारंभ करने की मांग की।

छिंदवाड़ा दबंग इंडिया कन्हैया विश्वकर्मा