मध्य प्रदेश के 55 जिलों में 1335 मनरेगा अभियंता( इंजीनियर) संघ की हड़ताल
छिंदवाड़ा दबंग इंडिया/ छिंदवाड़ा पिछले दो महीना से कलम बंद।
आठ सूत्री मांगों को लेकर पिछले दो माह
से हड़ताल पर है मनरेगा अभियंता संघ।
मनरेगा अभियता संघ का कहना है कि जब तक सरकार हमारी मांगे पूरी नहीं करेगी तब तक हम लोग कम पर वापस नहीं आएंगे चाहे कितना ही समय लग जाए।
इसके पहले भी हमने कई बार सरकार से निवेदन किया था इसके बाद हमने हड़ताल शुरू कर दी।
हमारी आठ सूत्री मांगों को लेकर हमने कलेक्टर के माध्यम से महामहिम राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री के नाम कई बार ज्ञापन दे चुके हैं लेकिन फिर भी सरकार हमारी ओर अभी भी ध्यान नहीं दे रही।
हड़ताल होने के कारण मनरेगा में काम करने वाले मजदूर का भुगतान नहीं हो पा रहा है।
हड़ताल होने से मजदूरों का काम बंद है ।
अब दीपावली में मजदूर कैसे मनाएंगे दिवाली।
तीन माह से नहीं हुई
मनरेगा अभियता मनरेगा (इंजीनियर )कर्मचारियों की पेमेंट। दबंग इंडिया कन्हैया विश्वकर्मा